मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गाने के समीप एनएच 27 पर बुधवार को बेकाबू वाहन ने बाइक को रौंद दिया। इसमें मुजफ्फरपुर शहर स्थित ब्रह्मपुरा निवासी प्रमिता कुंवर (55) व उसके पुत्र सम्राट कुमार (26) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रमिता के दामाद वैशाली जिले के शहदेई निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि दोनों पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी गांव स्थित पुत्री के घर आयोजित शादी समारोह के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। कोदरकट्टा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में वाहन ने बाइक को रौंद दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने सम्राट कुमार को मृत घोष...