बगहा, अगस्त 10 -- रामनगर (प.चं.)। बलुआ गांव से शुक्रवार देर रात दो बाइक पर सवार चार लोगों को मुजरा गांव स्थित घर लौटने के दौरान बेकाबू वाहन ने कुचल दिया। हादसे में युवक राजा मियां (23) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर स्थिति गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे रामनगर-गोबर्धना पथ पर बंजरिया सरटवा गांव के बीच बेकाबू वाहन ने उनकी दोनों बाइक में टक्कर मार दी। घायलों को गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मुजरा गांव निवासी समसुद्दीन मियां के पुत्र राजा मियां (23) की मौत गोरखपुर के अस्पताल में हो गयी। दुर्घटना में घायल मुजरा गांव निवासी जहिर खां (22), राहुल कुमार (22), नवरेज उर्फ बब्लू मियां (23) गंभीर रूप से ...