श्रावस्ती, दिसम्बर 28 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गया। बेकाबू वाहन दिनेश गुप्ता व संतोष गुप्ता के घर में घुस गया। अंदर बैठे घर के लोगों ने भागकर अपनी जान मचाई। लेकिन वाहन की ठोकर से घर की दीवार में दरारे आ गई। मैके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने बताया कि वाहन की गति बेहद तेज थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसो होते होते बच गया। पीड़ितों ने प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...