समस्तीपुर, मई 10 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एसएच 55 रोसड़ा-समस्तीपुर पथ के भरपुरा पेट्रोल पम्प के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक युवक अजय कुमार आजाद (32), विभूतिपुर उतर पंचायत के कापन वार्ड 2 निवासी राज कुमार दास निराला का पुत्र बताया जाता है। वही जख्मी युवक आलमपुर कोदरिया पंचायत के कोदरिया निवासी स्व. रामेश्वर महतो का 28 बर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक एक शादी में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर एक बारात अटेंड करने समस्तीपुर जा रहा था। तभी भरपुरा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गई और उसका साथी नीतीश गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय ...