समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क पर शुक्रवार को हुई दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुक्तापुर बरकुड़वा गांव के मुरारी दास (50) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुरारी दास बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने पहले विद्युत पोल में धक्का मारते हुए मुरारी को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में मुरारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मुरारी दास की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार सहित आसपास के घर के लोगों में कोहराम मच गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप ...