समस्तीपुर, जुलाई 19 -- दलसिंहसराय। थाने के मोख्तियारपुर सलखन्नी ठाकुरबारी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी शकुंती देवी (65) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतका सलखन्नी वार्ड संख्या एक के स्व. रामानंद दास की पत्नी थी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात सलखन्नी ठकुरबारी के पास सड़क पार कर रही शकुंती अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हो गई थी। जिसका पहले अनुमंडल अस्पताल एवं रेफर किये जाने के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। जहां शकुंती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को परिजनों को शव सौंप दिया। इरशाद आलम ने कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...