समस्तीपुर, जून 27 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर युसुफ गांव के निकट एसएच-88 पर गुरुवार सुबह बेकाबू की ठोकर से एक साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। वह उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर के वार्ड-7 निवासी पिता स्व. अनूप दास का पुत्र नरेश दास (55)था। अधेड़ की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-88 को जाम कर दिया। लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं ठोकर मारने वाले वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। बताया गया है की नरेश दास चांदचौर से साइकिल से किशनपुर में बेटे की ससुराल आ रहे थे। घटनास्थल पर किसी वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में मौत एवं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर पैक्स अध्यक्ष रामकुमार झा, रवि कुमार, अभिनंदन झा, जयनारायण सिंह, मनोज शर्मा...