नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, व.सं.। ओखला इलाके में एक मई की रात अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार शख्स की मौत हो गई। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान का मूल निवासी बिंटू परिवार के साथ दिल्ली के मिठापुर इलाके में रहता था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। बिंटू एक मई को देर रात तक काम कर रहा था। काम खत्म कर रात करीब 3 बजे वह स्कूटी से घर के लिए निकाला। रास्ते में करीब 3.16 बजे ओखला अडंरपास के पास एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारने के बाद कुचलते हुए फरार हो गया। राहगीरों ने बिंटू को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...