उरई, नवम्बर 25 -- कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खेरी निवासी किसान अशोक सविता उरई गए थे। उन्होंने साइकिल कोंच में खड़ी कर दी थी और वह बस से उरई गए थे। मंगलवार शाम लौटते समय उन्होंने कोंच से साईकिल उठाकर वापस अपने गांव जा रहे थे तभी कोंच-कैलिया मार्ग पर खेरी मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर गए। राहगीरो की सूचना पर पहुची 112 यूपी के पुलिस कर्मियों ने उसे उठाकर गाड़ी से सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो लड़के किशन व अंकुश है। सूचना पर पहुंची कैलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...