गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के दमदमा मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी के नाइजीरिया मूल के एक छात्र का पैर टूट गया। घायल छात्र को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गुरुग्राम रेफर कर दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से अपना वाहन लेकर फरार हो गया। यह दुर्घटना गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। नाइजीरिया मूल निवासी 23 वर्षीय मौहम्मद उमर जीएलएस सोसाइटी में रहता है। अपनी स्कूटी से सोहना शहर की ओर आ रहा था। स्मार्ट ब्यू होटल के समीप तेज गति से आ रही एक गाड़ी के चालक ने लापरवाही से सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। उसके बाएं पैर की हड्डी घुटने से नीचे टूट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची ईवीआर (इमरजेंसी व्हीकल रिस्पांस) की...