कन्नौज, अप्रैल 4 -- तालग्राम, संवाददाता। बच्चों को बाइक से घर छोड़कर वापस रिश्तेदारी लौट रहे बाइक सवार राजमिस्त्री को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां पर राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया गया। जनपद मैनपुरी थाना एलाऊ नगला लालमन निवासी सुनील राजपूत (40) पुत्र जसवंत सिंह मंगलवार को बाइक से पत्नी सीता देवी के साथ थाना क्षेत्र के गांव मायापुरवा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों चंदन, चांदनी, पावनी को बाइक से भवानी सराय गांव छोड़ कर वापस मायापुरवा लौट रहा था। मंगलवार की देर रात तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग के सलेमपुर गांव के सामने बेकाबू वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल ...