कन्नौज, जनवरी 9 -- तिर्वा। गुरुवार देर रात बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। उत्तरीपुरा, कानपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद ने ठठिया थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई महेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रसाद उमर्दा में नौकरी करता है। गुरुवार रात करीब 11 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से उमर्दा से घर लौट रहा था। जैसे ही वह कोल्ड स्टोरेज बलनापुर के पास पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में महेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से घायल...