कन्नौज, जनवरी 12 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी पुल के निकट सोमवार की देर शाम ग्रामीण को अज्ञात ने टक्कर मार दी। जिससे ग्रामीण की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा कर तिर्वा कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवनियापुर गांव निवासी राघवेंद्र (30) पुत्र रामनारायण तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में अपने रिश्तेदारी में रहते थे। सोमवार की देर शाम बाइक से वह शौच करने के लिए ईशन नदी के निकट गए थे। यहां से वापस आते समय उनकी बाइक में पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले ...