कन्नौज, नवम्बर 11 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के खैरनगर चैकी के सामने सोमवार देर रात कैंटीन बंद कर घर जा रहे एक बाइक सवार युवक को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कैंटीन संचालक की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। ठठिया थाना क्षेत्र के हरेईपुर गांव निवासी अंकित कुमार (20) पुत्र रमेश चन्द्र तिर्वागंज में स्थित देशी शराब की दुकान पर संचालित कैंटीन पर काम करता था। सोमवार को रात 10 बजे शराब की दुकान बंद होने के बाद वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर वापस जा रहा था। जब वह खैरनगर चैकी के सामने पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसके टक्कर मार दी। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। चौकी पुलिस ने घा...