कन्नौज, मई 10 -- तिर्वा, संवाददाता। दिल्ली से सुल्तानपुर अपने घर जा रहे बाइक सवारों को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर फगुहा भट्टा के समीप बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। आनन-फानन लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सुल्तानपुर के राजनाथ पुत्र गोकुल प्रसाद अपने चाचा के लड़के सुरजीत के साथ दिल्ली के किसी प्राइवेट कम्पनी में काम कर रहा था। गुरुवार की शाम को दोनों बाइक पर सवार होकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस मार्ग से अपने घर सुल्तानपुर जा रहे थे। फगुहा भट्टा के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक डिवाइडर से टकरा गए। जिससे बाइक पर ...