फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- पलवल। हसनपुर थाना क्षेत्र में एक बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार फौजी की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सुनील बैंसला सेना में लांस नायक था और घर पर छुट्टी आया हुआ था। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुशक गांव निवासी सतीश बैंसला ने बताया कि उनका चचेरा भाई सुनील बैंसला सेना में कार्यरत था और उसकी पोस्टिंग पंचगांव में चल रही थी। वह कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। सोमवार की शाम को सुनील अपनी बुलेट बाइक लेकर घर से निकला था। रात करीब 10 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सुनील की सुरजन का नंगला गांव के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पाया कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया है। घायल सुनी...