कन्नौज, दिसम्बर 4 -- तिर्वा, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलसान गांव के पास बाइक से जा रहे चौकीदार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बिसैनेपुरवा गांव निवासी शिवराम पुत्र रामसेवक चौकीदार पद पर तैनात है। बुधवार की शाम को बाइक से किसी काम को लेकर कलसान गांव जा रहे थे। गांव के पास पहुंचते ही किसी बेकाबू वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर क...