रायबरेली, दिसम्बर 11 -- हरचंदपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। थाना क्षेत्र के डिघौरा सोममऊ गांव के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक रावत पुत्र स्व. रामलखन बीते बुधवार की देर शाम किसी काम से बाइक से पलही बाजार के लिए गया था। रात में किसी समय बाइक से वापस घर लौटते समय गांव के समीप दीपक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके चलते अनियंत्रित हुई बाइक मार्ग के नीचे खाई में जाकर पेड़ से टकरा गईं। मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं। परिवार के रात भर युवक की खोज खबर लेने में जुटे रहे, लेकिन ...