गुड़गांव, मार्च 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पचगांव के निकट तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात चालक पर बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में फर्रुखनगर के गांव मोहम्मपुर निवासी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके बहनोई सिधरावली निवासी इंद्रपाल 22 मार्च को अपनी बाइक से पचगांव आए हुए थे। जब वह वापस अपने घर की ओर सिधरावली जा रहे थे तो मानेसर की ओर से आई तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इंद्रपाल को उपचार के लिए सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...