उरई, नवम्बर 16 -- कुठौंद। कुठौंद थाना क्षेत्र के हाईवे पर इटहा-कालपी के पास फौजी ढाबा के पास शनिवार रात बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे को मेडिकल कॉलेज रेफर किया। औरैया के ककौतू कालोनी की 18 वर्षीय कोमल पुत्र सर्वेश कुमार व 25 वर्षीय मातादीन उर्फ कल्ली पुत्र अवधेश निवासी कुठौंद में डेरा बनाकर रहते हैं। दोनों शनिवार को मजदूरी करने औरैया गए थे। देर रात दोनों वापस डेरे पर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक में जालौन-औरैया राजमार्ग पर सलेमपुर कालपी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों घायल हो गए। घायलों को कुठौंद सीएचसी भेजा जहां पर मातादीन को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घायल सर्वेश को मेडिकल कॉलेज...