मधुबनी, मई 10 -- लौकही (मधुबनी), निज संवाददाता। नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी के निकट एनएच 27 पर शनिवार सुबह करीब चार बजे बेकाबू वाहन ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया। एक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान निर्मली में हो गई। मृतक की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव के गंगा यादव के पुत्र हरेकृष्ण उर्फ हरिकृष्ण यादव (32 वर्ष) और श्याम कृष्ण यादव (30 वर्ष) के रूप में की गई है। नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि परिवार के छह लोग अपने गांव पौनी से बंगाल जा रहे थे। झिटकी के निकट पहुंचने पर गाड़ी खराब हो गयी। दोनों भाई गाड़ी ठीक करने के लिए बाहर निकले और एनएच किनारे दोनों भाई गाड़ी ठीक करने लगे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे भारी वाहन ने दोनों को कुचल दिया। दोनों भाइयों को कुचला देख एनएच पर चीखपुकार मच गयी। रोने की आवा...