उरई, नवम्बर 10 -- कालपी। जोल्हुपुर-मदारीपुर मार्ग पर सोमवार सुबह नून नदी पुल के पहले बेकाबू वाहन ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गया और उसमें दबकर किसान की मौत हो गई। जबकि, उसकी पत्नी घायल हो गई। दोनों खेत पर बुआई करने के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि, घायल पत्नी को इलाज के लिए ले जाया गया। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेवा निवासी 35 वर्षीय किसान धीरेंद्र सिंह 30 वर्षीय पत्नी संध्या देवी के साथ सोमवार सुबह 9 बजे ट्रैक्टर से खेत में फसल की बुआई करने के लिए जा रहे थे। उसके भाई संजय ने बताया कि जोल्हुपुर मदारीपुर मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र नून नदी पुल के पहले किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट...