मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- नगर में पंजाब नेशनल बैंक के पास तेज गति से मोटरसाइकिल चलाकर महिला को टक्कर मारकर घायल कर देने के मामले में महिला के पुत्र ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। कुन्दरकी नगर के मोहल्ला नूरूल्ला निवासी भागीरत के पुत्र प्रिंस का कहना है कि उसकी माता कंचन यूपीपीसीएल एमटीएस के पद पर कार्यरत हैं।उसकी माता कंचन 26 अक्टूबर की दोपहर के बाद घर का सामान लेकर पैदल आ रही थी। जब वह नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल चालक रिजवान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी रुस्तम नगर सहसपुर थाना बिलारी ने तेज गति से मोटरसाइकिल को चलकर उनकी माता कंचन को टक्कर मार दी टक्कर लगने के कारण कंचन के गंभीर चोटे आई आनन फानन में उनको अस्पताल में ले जाया गया। प्रिंस का कहना है कि उनकी माता कंचन का उपचार...