उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित जीआरओ पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात सामने से आ रहा लोडर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े दो डंपर से टकरा गया। हादसे में लोडर पर सवार एक युवक की मौत और दो युवक जख्मी हो गोंडा जिले के थाना कौडिया क्षेत्र के कल्यानपुर मजरा शानपुरा गांव के रहने वाले अबू सहमा का बीस वर्षीय बेटा फैज अली गुजरात के सूरत में मजदूरी करता था। गुरुवार को वह गांव निवासी अपने भांजे गुलाम मोहम्मद पुत्र मो. हनीफ सहित अन्य तीन साथियों मो. सिराज, नूर सलाम व तुफैल के साथ सूरत जाने के लिए बस से लखनऊ पहुंचा। वहां से कोई ट्रेन न होने पर सभी एक लोडर में बैठकर कानपुर सेंट्रल जा रहे थे। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित जीआरओ पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात सामने से आ रहा लोडर अनियंत्रि...