कौशाम्बी, मार्च 19 -- पूरामुफ्ती थाने के मंदरी मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर घर से परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार बीटेक छात्र को बेकाबू लोडर ने टक्कर मार दिया। हादसे में छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी बदहवास हालत में अस्पताल पहुंच गए। पिपरी थाने के कस्बा चायल निवासी प्रेमचंद केसरवानी सरिया-सीमेंट का व्यापार करते हैं। प्रेम के अनुसार उसका बेटा स्वयं केसरवानी यूनाइटेड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में बीटेक का छात्र है। मंगलवार दोपहर वह बाइक से परीक्षा देने के लिये शंभूनाथ इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट जा रहा था। इसी दौरान पूरामुफ्ती के मंदरी मोड़ के समीप सामने से आ रही बेकाबू लोडर ने बाइक में टक्कर मार द...