नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, व.सं.। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर 13 जुलाई को हरियाणा रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय मनोज परिवार के साथ गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-67 स्थित गढ़ी गांव कर रहने वाला था। वह निजी कंपनी में काम करता था। वह गुरुग्राम की तरफ से नोएडा आ रहा था। इसी दौरान दिल्ली कैंट इलाके में बस ने मनोज की बाइक में पहले पीछे से टक्कर मारी फिर रौंद दिया। घायल को पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद भाग रहे बस चालक राजस्थान निवासी महावीर को यात्रियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...