झांसी, नवम्बर 27 -- पूंछ थाना क्षेत्र में दर्द-विदारक घटना हुई। गुरुवार शाम खनिज बैरियर के पास तेज रफ्तार बेकाबू रोडवेज बस ने झांसी-कानपुर एनएच पर सफाई कर चार मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जालौन के एट निवासी पान कुंअर पत्नी कैलाश मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थी। गुरुवार की शाम वह अपने गांव के ही हरिबाबू (55) बेटा बालाधर, हरगोविंद (44) बेटा हरदयाल निवासी इंगुई तथा गुड्डी (53) पत्नी रमेश एट के साथ कस्बा पूंछ से निकले हाइवे पर सफाई का काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे झांसी से उरई की तरफ बस जा रही थी। जैसे चालक खनिज बैरियर के पास पहुंचा, तभी अचानक रफ्तार अधिक होने की वजह से उसका संतुलन ...