लोहरदगा, जून 14 -- कुडू, प्रतिनिधि।नेशनल हाईवे 143 ए कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ पर जिमा चौक के नजदीक गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि कुडू की ओर से लोहरदगा की ओर जा रहे एक बोलेरो नंबर जेएच01डीजी 5103 अनियंत्रित होकर गलत साइड में जाकर दो बिजली के खंभों के बीच लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पोल टूटकर ट्रांसफार्मर सहित नीचे गिर गए। गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त लोग नहीं थे। अन्यथा गंभीर घटना हो सकती थी। इस हादसे में बोलेरो चालक घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। विद्युत विभाग को सूचना दी गई है। एक अन्य घटना में किस्को थाना से करीब 200 मीटर दूरी स्थित लोहरदगा किस्को मुख्य सड़क के किस्को गोसाई टोली में शुक्रवार को शाम...