झांसी, दिसम्बर 7 -- झांसी, संवाददाता। रक्सा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। रविवार सुबह गांव सिजवाहा मोंड़ पर एक धार्मिक स्थल के पास पैदल खेज जा रहे अधेड़ किसान को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उड़ा दिया। जोरदार टक्कर से वह काफी ऊपर उछलकर करीब 50-60 फीट दूर गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मोहल्ला उन्नावगेट बाहर रहने वाले मुरलीनाथ विश्वकर्मा (65) किसान थे। वह कई बरसों से अपनी ससुराल गांव सिजवाहा स्थित बाबू जी का डेरा में रहकर खेती-बाड़ी करते थे। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह खेत पर जा रहे थे। जैसे ही मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार टक्कर मारती हुई निकल गई। टक्कर इतनी इतनी जबर्दस्त थी कि मरलीनाथ विश्वकर्मा काफी ऊपर उछले और सड़क किनारे ...