मुजफ्फरपुर, जून 30 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर धर्मु गांव के पास सोमवार को बेकाबू बोलेरो ने स्कूटी में ठोकर मार दी। इसमें स्कूटी सवार गाढ़ा हसन निवासी रमेश राय की पत्नी सीमा देवी (40) और उसका पुत्र अमितेश कुमार (19) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद बोलेरो छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मां-बेटा को रेफर कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमितेश कुमार ननिहाल साहेबगंज से मां के साथ घर लौट रहा था। जगदीशपुर धर्मु गांव के पास बोलेरो ने ठोकर मार दी। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...