गाजीपुर, नवम्बर 16 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सादीभादी-बाबतपुर घाट मार्ग पर रविवार दोपहर बेकाबू बोलेरो के धक्के से बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद चालक तेज गति से भागा। लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों को हादसे की जानकारी होते कोहराम मच गया। रोते- बिलखते लोग मौके पर आए। जौनपुर जनपद के केराकत थाना अंतर्गत ग्राम सरौली पूरब पट्टी निवासी दस वर्षीय शालिनी कुमारी पुत्री अमरनाथ यादव अपने ननिहाल गोपालपुर में बाबूलाल यादव के घर रह रहती थी। दोपहर ढाई बजे रेलवे क्रॉसिंग के समीप सड़क पर कर रही थी। इस दौरान सादी-भादी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। तेज आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंच ...