उन्नाव, मई 3 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली करदहा मार्ग स्थित मटरूवनखेड़ा गांव के पास गुरुवार शाम बेकाबू बाइक सवार सड़क मरम्मत के लिए खड़ी मशीन से टकराने से एक युवक की मौत और साथी जख्मी हो गया। हादसे के बाद जख्मी साथी का लखनऊ में इलाज चल रहा है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौरावां थाना क्षेत्र के शिवरतनगंज गांव के रहने वाले लल्लू प्रसाद का पच्चीस वर्षीय बेटा मनोज कुमार व उसका साथी शैलेन्द्र कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से करदहा गांव गए हुए थे। वहां से घर लौटते समय हिलौली करदहा मार्ग स्थित मटरूवनखेड़ा गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी दरम्यान पैदल जा रहे राहगीर शिव किशोर को टक्कर मार मार्ग मरम्मत के लिए पास में खड़ी पीडब्ल्यूडी की मशीन से टकरा गए। हादसे में दोनो...