बगहा, अक्टूबर 29 -- बेतिया/जमुनिया। नरकटियागंज-गौनाहा पथ पर अजिया शेरवा गांव के समीप मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा टकरा गई। हादसे में दो चचेरे भाइयों राहुल कुमार (25) व करण कुमार (12) की मौके पर मौत हो गयी। गौनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि राहुल कुमार गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरी गांव निवासी रामप्रीम महतो व करण कुमार उसी गांव के वशिष्ठ महतो के पुत्र थे। जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी। करण के मामा गौनाहा के महुआ मुसा गांव निवासी पन्नालाल महतो ने बताया कि राहुल कुमार सब्जी विक्रेता था। करण भी उसी के साथ रहकर काम करता था। मंगलवार सुबह दोनों छठ घाट से लौटकर बाइक से कहीं घूमने निकले थे। इसी दौरान अजिया शेरवा ब्रह्म स्थ...