झांसी, दिसम्बर 4 -- एरच थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव इस्किल बेकाबू बाइक वृद्ध को टक्कर मारती हुई पलट गई। हादस में किसान की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव इस्किल बुजुर्ग निवासी शोभाराम साहू वृद्ध किसान थे। बीती देर शाम वह पैदल खेत से काम करके घर आ रहे थे। जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही बाइक टक्कर मारकर सड़क किनारे स्पिल कर गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि शोभाराम उछलकर दूर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार भी घायल हो गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। खबर पाकर पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। राहगीरो...