प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- रायबरेली के बाकर का पुरवा परशदेपुर डीह निवासी जगतपाल का 19 वर्षीय बेटा सूरज, श्रीनाथ का 23 वर्षीय बेटा जयकरन, नाहू का 20 वर्षीय बेटा अमरजीत शनिवार को सुबह बाइक से लकड़ी उतरवाने कान्हपुर करहिया बाजार रायबरेली टाल पर जा रहे थे। उदयपुर थाने के भड़पुरवा (मुस्तफाबाद) पहुंचे कि निर्माणाधीन पुलिया में गिर गए l इसकी जानकारी पर ग्रामीण पहुंचे और गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। अस्पताल में जयकरन की हालत गंभीर बताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...