उन्नाव, फरवरी 16 -- औरास, संवाददाता। थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित अटिया गांव के पास शनिवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। लखनऊ के रिंग रोड कंचना बिहार मार्ग कल्याणपुर के रहने वाले अनिल कुमार शर्मा शनिवार देर शाम बाइक से आगरा से लखनऊ जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के अटिया गांव के पास पहुंचा तभी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंश चालक ने सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...