महाराजगंज, दिसम्बर 25 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के सामने बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अनियंत्रित बाइक चालक ने झोपड़ी में बैठे एक शख्स को ठोकर मार दिया। इस हादसे में झोपड़ी में बैठे शख्स की दर्दनाक मौत हो गयी है। कोल्हुई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक जैसे ही कासिमपुर गांव के सामने पहुंची कि अनियंत्रित होकर रोड के किनारे एक झोपड़ी में घुस गई। घटना देख अगल बगल और घर के लोग मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कल्पनाथ विश्वकर्मा (56) बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। बाइक चालक भी बेहोशी की हालत में गिरा हुआ था। परिजन तत्काल इलाज के लिए कल्पनाथ को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर ...