मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित बलिया ओवरब्रिज के पास बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बेकाबू बाइक खड़े ट्रक में घुस गई। इसमें वैशाली जिले के लालगंज निवासी विनय पंडित के पुत्र उमेश पंडित (35) की मौत हो गई। सिर फटने से अधिक रक्तस्राव के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक माधोपुर चंद्रहट्टी ननिहाल जा रहा था। वह मोहन पंडित का भांजा था। सूचना पर पहुंचे एएसआई अनिल पासवान ने उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। एएसआई ने बताया कि बाइक जब्त कर ली गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...