कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर। कल्याणपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक सवार दवा सप्लायर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। कल्याणपुर के आवास विकास अंबेडकरपुरम निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा दवा सप्लायर थे। परिवार में पत्नी अंजू, बेटा भरत व बेटी अपूर्वा हैं। भाई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात वह काम कर बाइक से घर आ रहे थे। तभी घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में राहगीर गंभीर रूप से घायल नरेन्द्र को पास के एक अस्पताल ले गए। साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति की मौत पर अंजू बदहवास हो गई। जबकि, बच्चों का रो-रोक बुरा हाल हो गया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ह...