कौशाम्बी, अगस्त 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के चायल बाजार में शनिवार दोपहर अनियंत्रित बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी में भर्ती करा दिया। करारी थाने के मंगौरा गांव निवासी रिजवान अहमद पुत्र शौकत अली अपनी सास जमदुआ गांव की सकीना बानो पत्नी इसहाक अहमद के साथ बाइक से शनिवार की दोपहर दवा लेने के लिए जीटी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान चायल बाजार में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में रिजवान और सकीना के साथ ही दूसरा बाइक चालक मुंडेरा बाजार निवासी अमन कुमार पुत्र ज्ञानचंद्र घायल हो गए। तीनों घायलों को लोगों ने उठाकर एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिये चायल सीएचसी में भर...