मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाने के बनघारा के समीप शिवहर एसएच पर शनिवार की शाम बेकाबू बस ने सड़क पार कर रहे बनघारा के वार्ड सदस्य दिनेश राम के पुत्र विवेक कुमार (18) को रौंद दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एसकेएमसीएच ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। विवेक इंटर का छात्र था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया। हालांकि, चालक भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, बस को जब्त कर लिया। स्थानीय इंदल शर्मा ने बताया कि छात्र सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने विवेक को रौंद दिया, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। मेडिकल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मुखिया संत कुमार ने बताया कि छात्र घर का सामान खरीदने क...