सीतामढ़ी, अक्टूबर 1 -- सीतामढ़ी। जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह चौक के पास एनएच 22 पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा व एक साली की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरी साली गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। चालक बस लेकर फरार हो गया। मृतकों में शिवहर जिले के बेदौल निवासी शंभू सहनी के पुत्र गोपाल कुमार (22) और उनकी साली भुतही थाना क्षेत्र के खुशनगरी निवासी नथुनी सहनी की पुत्री रूबी कुमारी (18) शामिल हैं। घायल गूंजा कुमारी (18) सुदीष्ट सहनी की पुत्री है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल ले गई। वहां गोपाल व रूबी को मृत घोषित कर दिया गया। गूंजा का इलाज किया जा रहा है। सदर अस्प...