लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- मंगलवार को निघासन-सिंगाही रोड पर तहसील गेट के सामने बेकाबू निजी बस से एक बाइक सवार को कुचल दिया। उसकी बाइक भी बस के नीचे आ गई। युवक के हाथ-पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। युवक ठेले पर मूंगफली खरीद रहा था। मूंगफली विक्रेता का ठेला भी बस की ठोकर से टूट गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। मंगलवार अपरान्ह करीब तीन बजे निघासन से सवारी भरकर तिकुनियां की ओर जा रही प्राइवेट बस तहसील गेट के सामने निघासन-सिंगाही रोड पर अचानक बेकाबू हो गई। बस ने सड़क किनारे बाइक खड़ी करके ठेले से मूंगफली खरीद रहे कोतवाली क्षेत्र के सहतेपुरवा गांव के युवक सियाराम को टक्कर मार दी। इससे सियाराम बाइक समेत बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। उसा एक हाथ और एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ब...