गिरडीह, जून 1 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-कोडरमा के मुख्य मार्ग हीरोडीह में रविवार सुबह आम लदा पिकअप वैन बेकाबू होकर एक घर में घुस गई। गनीमत यह रहा की वैन घर में घुसने के पहले घर में सोए हुए लोग टहलने के लिए बाहर निकल हुए थे। लेकिन हादसा जबर्दस्त था कि वैन के साथ साथ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये। लेकिन लोग बाल बाल बच गए। ड्राइवर वैन के अंदर ही फंसकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। हादसे के बाद जब लोग दौड़ के आए तो मकान एवं क्षतिग्रस्त वैन के अंदर ड्राइवर सदमे में पड़ कर कराह रहा था। इस स्थिति में स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस पहुंचकर ड्राइवर की जान बचाने में जुट गए। जेसीबी के सहारे ड्राइवर को सुरक्षित निकाल कर उसकी जान बचाई गई। बताया जाता है कि पिकअप वैन मालदा से आम लोड कर खोरीमहुआ की ओर चार बजे सुबह जा रही थी। तभी हीरोडीह में स्थित मछ...