समस्तीपुर, मार्च 16 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के एस मोड़ के निकट एनएच 322 पर शनिवार की दोपहर अज्ञात पिकअप वैन की ठोकर से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन डीह निवासी ठिठर सदा के पुत्र धर्मेंद्र सदा (27)के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक सड़क पर पैदल ही जा रहा था। इस बीच समस्तीपुर की ओर से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। नतीजतन घटनास्थल पर ही उसकी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, युवक की आकस्मिक मौत से उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...