जामताड़ा, नवम्बर 12 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक तेज़ रफ्तार पिकअप वैन ने रेलवे फाटक के बेरियर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फाटक का लोहे का बेरियर बुरी तरह मुड़ गया और फाटक घंटों बंद रहा। इस दौरान रेलवे फाटक के दोनों ओर सैकड़ों वाहन और राहगीर जाम में फंसे रहे। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। रेल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फाटक के मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...