मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में बीएमपी-6 के पास में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे भट्ठे पर ईंट लेने जा रही पिकअप पलट गई। इस पर सवार कोठिया गांव के छह किशोर गाड़ी के नीचे दब गए। पिकअप के नीचे दबे किशोरों में से राजकुमार राम के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पांच अन्य जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सड़क पर पलटी हुई गाड़ी को उठाकर भीड़ ने नीचे फंसे किशोरों को बाहर निकाला। घायल किशोरों का स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। पिकअप चालक के नशे में होने व अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। आक्रोशित भीड़ ने इस दौरान जमकर बवाल काटा। पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोग को...