महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा कस्बे के आजाद नगर मोलहू टोला में सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तत्काल सिसवा सीएचसी पर पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और चालक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल पिकअप चालक का भी सीएचसी में इलाज चल रहा है। सिसवा के देवी नगर पकडियहवा निवासी हरि चौहान की पत्नी बुधिया देवी (60) सोमवार की देर शाम रिश्तेदार प्रदीप चौहान के साथ सिसवा से बाइक पर बैठकर अपने घर जा रही थी। अभी वे नपा क्षेत्र के आजाद नगर मोलहू टोला के ...