मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेवाघाट स्थित गिरि चौक के समीप एनएच 722 पर गुरुवार को बेकाबू पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजीजपुर निवासी श्यामनंदन तिवारी के पुत्र अनोज कुमार और सुरेंद्र तिवारी के पुत्र सुशील कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन दोनों को मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनोज व सुशील दोनों चचेरे भाई बाइक से बुआ के गृह प्रवेश में अंबारा गए थे। वहीं से किसी काम से दोनों बाइक से सारण जिले के मकेर जा रहे थे। इसी दौरान मकेर की से सरैया की तरफ जा रही पिकअप ने ठोकर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे क...