मुरादाबाद, जून 13 -- जेठ के बाद आषाढ़ में भी कहर बरपा रही गर्मी पर बारिश की बौछारों ने लगाम लगाई। दिन के साथ ही रात के समय भी तापमान के रिकार्ड तोड़ रही गर्मी को मौसम के बदले मिजाज ने काबू किया। शुक्रवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदला। जिसके चलते लोगों को भयंकर तपिश भरी गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई और हीटवेव के सिलसिले पर विराम लग गया। मुरादाबाद में गुरुवार को दिन भर बेतहाशा तपिश रहने के बाद रात के समय भी अत्यधिक गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। गुरुवार की रात इस सीजन की सबसे गर्म रात साबित हुई। पिछले चौबीस घंटों में रात का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान के काफी अधिक बढ़ने से तड़के और सुबह के समय भी जबरदस्त गर्मी के चलते लोग बेहाल हो उठे, मगर, पूर्वान्ह के समय मौसम अपना मिजाज बदलता दिखाई दिया। सुबह दस बजे क...